Friday, December 6, 2024
Latest NewsMemesबड़ी खबर

Village Life : गांव में मोटे होकर जाएंगे तो लोग कहेंगे जरूर बीयर पीता होगा

Village Life : गांव के लोगों की बातचीत का एक पोस्ट फेसबुक पर वायरल है. पढ़कर जरूर हंस पड़ेंगे आप.

  • एक महीना गांव में ठहर जाओ, तो गांव वाले बतियाएंगे…लगता है इसका नौकरी चला गया है.
  • सुबह दौड़ने निकल जाओ तो फुसफुसाएंगे “लग रहा इसको शुगर हो गया है”
  • कम उम्र में कमाना शुरू कर दिये तो आधा गांव मान लेगा कि बाहर में दू नंबरी काम करता होगा.
  • जल्दी शादी कर लिये तो “बाहर चक्कर चल रहा होगा इसलिये बाप जल्दी कर दिया.
  • शादी में देर हुईं तो ओकरे घरवा में बरम बा!….लइका मांगलिक है कवनो ग्रहदोष होई “। दहेज मांगत होई.
  • बिना दहेज़ का कर लिये तो “ पहिले से लव होई, लड़की प्रेगनेंट थी पहले से, इज़्ज़त बचाने के चक्कर में अरेंज में कन्वर्ट कर दिये लोग”।
  • खेत के तरफ झाँकने नहीं जाने पर “अबहिन बाप का पैसा है तनी”
  • खेत गये तो “ देखे ना, अब चर्बी उतरने लगा है”
  • मोटे होकर गांव आये तो “ बीयर पीता होगा”
  • दुबले होकर आये तो “ लगता है गांजा चिलम पीता है टीबी हो गया”
  • बाल बढ़ा के जाओ तो, लगता है, ई कोनो ड्रामा कंपनी में नचनिया का काम करता है.
    कुल मिलाकर गांव में बहुत मनोरंजन है.
    (फेसबुक पर वायरल पोस्ट ये है)