Saturday, September 14, 2024
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

लालू यादव की तबीयत बिगडी, बेटी रागिनी ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, भावुक होकर लिखा ‘आप मेरे हीरो’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) इन दिनों बीमार हैं. उनकी बीमार इतनी बढ चुकी है कि इलाज के लिए रांची से एयर एंबुलेंस के जरिए नई दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराना पडा है. आपको बता दें कि लालू चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं. वे झारखंड के सबसे बडे अस्पताल रिम्स में इलाजरत थे.

बताया जा रहा है कि लालू यादव की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है. अब उनके जल्दी स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना लोग कर रहे हैं. इसी बीच लालू की चौथे नंबर की बेटी रागिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है और अपने पिता को पृथ्वी का सबसे साहसी व्यक्ति बताया है. साथ ही अपना हीरो और परिवार का बैक बोन होने की बात उन्होंने की है.

रागिनी ने अपने पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है और लिखा है कि क्योंकि आप हमेशा अपने आप पर विश्वास करते हैं, हम और आपके चाहने वाले आपको दुनिया के सबसे साहसी व्यक्ति के तौर पर देखते हैं. जब एक बहादुर आदमी साहसिक निर्णय लेता है, तो दूसरे लोगों के भी हौसला बढ़ता हैं. इसमें इतनी सच्चाई है कि हमें इसका अहसास हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *