मध्य प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार ?
मध्य प्रदेश में मतदान 17 नवंबर को हुआ था जिसके बाद गुरुवार को प्रदेश का एग्जिट पोल सामने आया. इस एग्जिट पोल के आधार पर कहा जाए तो प्रदेश में फिर बीजेपी की वापसी हो रही है. आपको बता दें कि एग्जिट पोल करने के मामले में टुडेज चाणक्य के नतीजे अबतक ज्यादातर सटीक रहे हैं. इतिहास में विधानसभा चुनावों से लेकर लोकसभा चुनावों तक टुडेज चाणक्य ने ऐसे आंकड़े दिए हैं, जोकि नतीजों से मेल खाते नजर आए. यही वजह है कि एग्जिट पोल के समय लोगों की निगाहें चाणक्य के आंकड़ों पर जरूर रहती है. इस बार भी मध्य प्रदेश में टुडेज चाणक्य ने बीजेपी की बंपर जीत का अनुमान व्यक्त किया है.