Monday, September 9, 2024
राजनीति

बिहार चुनाव : बीस साल हमर मरदाना के मरल हो गेलो…नीतीश कुमार पर नाराज महिला का वीडियो आप भी देखें

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है. कोरोना और बरिश-बाढ के बीच होने वाले चुनाव में किस पार्टी की जीत होगी ये कहना मुश्किल है. जनता सरकार से नाराज है. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं जिसमें जनता नाराज नजर आ रही है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके सामने लाये हैं. इस वीडियो में एक वृद्ध महिला सरकार की खामियों को गिना रही है.

इस वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि जब वह राशन लाने जाती है तो उससे तरह तरह से कार्ड मांगे जाते हैं…जैसे आधार कार्ड…वह अपने घर में नजर आ रहे बेरोजगारों को देखकर भी दुखी है…वह कहती है कि मैंने गरीबी से अपने बच्चों को पढाया लेकिन आज वे घर में बैठे हैं…महिला की नाराजगी का आलम ये है कि वह कहती है कि वह इस बार किसी को वोट नहीं देगी…

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…देखें वीडियो



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *