Monday, December 9, 2024
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

UP Chunav 2022 : पहले चरण में एक चौथाई उम्मीदवार आपराधिक छवि के

UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस रखी है. इस बीच आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. इसमें से 615 प्रत्याशियों के हलफनामे का एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्स और इलेक्शन वॉच (एडीआर) ने विश्लेषण किया है. इसमें एक चौथाई यानी 156 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

एडीआर ने यह रिपोर्ट बुधवार को जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, 156 में से 121 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं. पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होना है.

किस दल के कितने प्रत्याशी दागी
दल-उम्मीदवार
भाजपा-55
बसपा-50
कांग्रेस-32

दल-उम्मीदवार
सपा-23
रालोद-28
आप-22