Friday, July 4, 2025
Latest NewsNationalबड़ी खबर

PM Modi Trinidad-Tobago Visit : कितने भारतीय रहते हैं त्रिनिदाद और टोबैगो में? पीएम और राष्ट्रपति के बारे में सुनकर रह जाएंगे दंग

PM Modi Trinidad-Tobago Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा के तहत 3 और 4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर हैं. यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की पहली यात्रा है. प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर ने आमंत्रित किया था. अपने दौरे के दौरान वह राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन में प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू से मुलाकात करेंगे. खास बात यह है कि दोनों शीर्ष नेता भारतीय मूल की हैं.

करीब 40% आबादी भारतीय मूल

प्रधानमंत्री मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से हो रही है. यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि इस साल त्रिनिदाद एंड टोबैगो में भारतीय मजदूरों के पहली बार पहुंचने की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस देश की करीब 40% आबादी भारतीय मूल की है, जिनके पूर्वज 19वीं सदी में काम की तलाश में वहां पहुंचे थे.

कोलंबस ने इस द्वीप का नाम ‘त्रिनिदाद’ क्यों रखा

त्रिनिदाद एक कैरिबियाई देश है, जो कैरिबियन सागर के द्वीपों में आता है. कैरिबियाई देशों को सामूहिक रूप से ‘वेस्ट इंडीज’ भी कहा जाता है. भारत से त्रिनिदाद की दूरी लगभग 13,822 किलोमीटर है. इसकी खोज प्रसिद्ध खोजकर्ता क्रिस्टोफर कोलंबस ने 1498 में अपने तीसरे समुद्री अभियान के दौरान की थी. कोलंबस ने इस द्वीप का नाम ‘त्रिनिदाद’ रखा, जो ईसाई धर्म के प्रतीक ‘ट्रिनिटी’ यानी ‘त्रिमूर्ति’ से प्रेरित है. यह नाम तीन पहाड़ियों को देखकर रखा गया था, जो उन्हें ईसाई त्रिमूर्ति की याद दिलाती थीं.

मोदी के त्रिनिदाद एंड टोबैगो दौरे का शेड्यूल

3 जुलाई को पीएम मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की संसद के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे. भारतीय डायस्पोरा के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. राष्ट्रपति कांगालू पीएम मोदी के लिए स्टेट डिनर का आयोजन करेंगी.

4 जुलाई को मोदी कई मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. रक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, UPI तकनीक, कृषि और फूड प्रोसेसिंग जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी. कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे. देर शाम मोदी अर्जेंटीना के लिए रवाना होंगे.