Monday, September 9, 2024
राजनीति

बढ़ रही है पीएम मोदी की संपत्ति, गृह मंत्री शाह की घटी, जानिए एक साल का डिटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की साल 2020 में संपत्ति पिछले साल 2019 के मुकाबले में 36 लाख बढ़ चुकी है. हालांकि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की संपत्ति पिछले साल के मुकाबले इस साल घटी है. रिपोर्ट की मानें तो सवा साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति महज 36 लाख रुपये बढ़ी. 30 जून, 2020 तक पीएम मोदी की संपत्ति बढ़ कर 2.85 करोड़ रुपये हो गयी है. साल 2019 के मुकाबले इसमें 36 लाख रुपये की बढ़त हुई है.

वहीं, 31 मार्च, 2020 तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति पिछले साल की तुलना में कुछ कम हुई है. इसकी वजह उन्हें शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. पिछले साल तक उनकी संपत्ति 32.3 करोड़ रुपये थी. इस बार 3.67 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संपत्ति में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है. उनकी कुल संपत्ति 4.94 करोड़ की है. यह जानकारी पीएम मोदी और कैबिनेट के मंत्रियों ने अपनी संपत्ति की घोषणा में साझा की है. इन घोषणाओं का पूरा विवरण www.pmindia.gov.in पर अपलोड किया गया है.

पीएम के पास सिर्फ अंगूठियां: साल 2019 में प्रधानमंत्री मोदी की संपत्ति 2.49 करोड़ रुपये की थी. 30 जून, 2020 तक यह 2.85 करोड़ की हो गयी. पीएम मोदी की संपत्ति में यह इजाफा बैंकों और अन्य साधनों में  निवेश से हुई है. पीएम मोदी ने अपने पैसे बैंक के बचत खाते, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट, एफडी और टैक्स फ्री बांड जैसे सुरक्षित विकल्पों में जमा है. बैंकों से उन्हें 3.3 लाख रिटर्न मिला है, जबकि दूसरी स्कीमों से 33 लाख रुपये मिले हैं.

31,450 कैश इन हैंड

3.38 लाख बचत खाते में

1,60,28,039 फिक्स्ड डिपॉजिट की वैल्यू

20,000 टैक्स फ्री बांड

8,43,124 डाकघर एनएससी

1,50,957 एलआइसी

आंकड़ा रुपया में

अचल संपत्ति

गांधीनगर में 1.1 करोड़ के मकान में 25% की हिस्सेदारी

पीएम के पास कोई देनदारी नहीं हैं. उनके पास कार नहीं है. उसके पास सोने की चार अंगूठियां हैं.

गृह मंत्री अमित शाह : घोषित संपत्ति 28.63 करोड़ रुपये

गृह मंत्री अमित शाह को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव से नुकसान हुआ है. 31 मार्च, 2020 तक अमित शाह की घोषित संपत्ति 28.63 करोड़ की है. पिछले साल भाजपा अध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपनी संपत्ति 32.3 करोड़ घोषित की थी. शाह के पास 10 अचल संपत्तियां हैं. उन्हें अपनी मां से विरासत में 13.56 करोड़ रुपये की संपत्ति मिली है.

15,814 कैश इन हैंड

1.04 करोड़ बैंक खातों में

13.47 लाख बीमा और पेंशन पॉलिसी में

2.79 लाख  एफडी

44.47 लाख की ज्वेलरी: शाह के पास विरासत में 12.10 करोड़ रुपये की सिक्योरिटीज (शेयर आदि) है. उन्होंने खुद 1.4 करोड़ रुपये इसमें निवेश किया है. इस तरह इस साल 31 मार्च तक उनके पास कुल 13.5 करोड़ रुपये की सिक्योरिटीज थीं, जबकि पिछले साल इनकी कीमत 17.9 करोड़ रुपये की थीं. शाह के पास 15.77 लाख रुपये की देनदारी भी है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह : ज्यादा फेरबदल नहीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संपत्ति में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. उनके पास 1.97 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 2.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास शेयर बाजार, एलआइसी या पेंशन पॉलिसी में कोई निवेश नहीं है.

72,000 रुपये कैश इन हैंड

25 लाख बचत खाते में

76 लाख फिक्स्ड डिपॉजिट

अचल संपत्ति: चंदौली में 1,47,30,580 की जमीन, लखनऊ में 15 करोड़ का घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *