Monday, September 9, 2024
राजनीति

Bihar election 2020 : इस बिहारी शख्स के कायल हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,देखें VIDEO

Bihar election 2020 : एक बिहारी शख्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मन मोह लिया है. यह शख्स पेशे से राज मिस्त्री है. दरअसल बिहार में चुनावी माहौल है और एक टीवी बिहार के बक्सर में लोगों के बीच पहुंचा. टीवी चैनल के एंकर ने जब उस शख्स से पूछा कि सरकार से आपको क्या चाहिए….

इसका जवाब उसने बडी ही शालीनता से दिया. शख्स ने कहा कि हम नागेंद्र प्रसाद हैं और राजमिस्त्री का काम करते हैं…हमें शिक्षा चाहिए…हमें रोटी-कपडा नहीं चाहिए…यदि हमारे पास शिक्षा होगी तो हम रोटी-कपडा छीन लेंगे…इतना सुनते ही एंकर ने शख्स को सैल्यूट किया और वहां मौजूद लोग ताली बजाने लगे…

इस वीडियो को सीएम केजरीवाल ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. केजरीवाल ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में हुई शिक्षा क्रांति का संदेश देश के घर-घर तक पहुंच रहा है…दूसरे राज्यों की जनता भी अब दिल्ली की तरह अच्छे स्कूल और अच्छी शिक्षा मांग रही है… मेरे देश की राजनीति बदल रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *