Monday, September 9, 2024
Uncategorized

अयोध्या में बाबरी मस्जिद के आकार की होगी नयी मस्जिद

सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित ट्रस्ट अयोध्या के धन्नीपुर में बाबरी मस्जिद के बराबर आकार की मस्जिद बनवायेगा. इस मस्जिद परिसर में अस्पताल, पुस्तकालय और संग्रहालय आदि होंगे. मस्जिद 15 हजार वर्ग फुट में होगी, जबकि बाकी बची जमीन पर अन्य सारी सुविधाएं होंगी. यह जानकारी इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने दी. उन्होंने बताया कि संग्रहालय के निर्माण के लिए सलाहकार क्यूरेटर की जिम्मेदारी प्रो पुष्पेश पंत को सौंपी गयी है.

पंत ने इस पर सहमति दे दी है. उन्होंने बताया कि जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रो एसएम अख्तर इस प्रोजेक्ट के सलाहकार आर्किटेक्ट होंगे. अख्तर के अनुसार, पूरा परिसर भारतीयता से परिपूर्ण और इस्लाम की भावनाओं के अनुरूप होगा. इस परिसर का उद्देश्य मानवता की सेवा करना होगा. इसका मूल उद्देश्य भारत के लोकाचार और इस्लाम की भावना को एक साथ लाना होगा. अख्तर ने कहा कि उन्हें हाल ही में परिसर का डिजाइन तैयार करने का काम दिया गया था, जिसमें भारत-इस्लामी शोध केंद्र, एक पुस्तकालय और एक अस्पताल भी होगा.

उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द ही परियोजना पर काम शुरू कर देंगे. बता दें कि यूपी सरकार ने अयोध्या के पास धन्नीपुर में पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *