Viral Video : जब गैंडा ने दौड़ाया, सूख गया कलेजा, डरावना है ये वीडियो
Viral Video : चिड़ियाघरों में तो जानवर पिंजरे में बंद दिखते हैं, लेकिन असली रोमांच तो जंगल सफारी में होता है. यहां लोग खुले जंगल में जाकर शेर, बाघ या गैंडे जैसे खतरनाक जानवरों को करीब से देख सकते हैं. कई बार तो सफारी के दौरान जानवर शिकार करते हुए भी नजर आ जाते हैं. हालांकि सफारी मजेदार जरूर होती है, लेकिन इसमें रिस्क भी बड़ा होता है. जानवर कब अचानक हमला कर दें, कहा नहीं जा सकता. इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे देखकर लोगों की सांसें थम जा रहीं हैं. देखें क्या है इस वायरल वीडियो में ऐसा.
क्या नजर आ रहा है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक गैंडा गुस्से में सफारी गाड़ी पर दौड़कर हमला करने आता है. लेकिन गाड़ी का ड्राइवर बहुत समझदार निकला. उसने तुरंत गाड़ी को रिवर्स में डाल दिया और गैंडे से दूर जाने लगा. वीडियो में साफ दिखता है कि गैंडा पूरी ताकत से गाड़ी की ओर बढ़ रहा है, लेकिन ड्राइवर ने समय रहते गाड़ी को तेजी से पीछे दौड़ा दिया. आमतौर पर रिवर्स में गाड़ी तेज और सही दिशा में चलाना काफी मुश्किल काम होता है, मगर इस ड्राइवर ने कमाल कर दिखाया. वो बिना पीछे देखे, पूरी स्पीड में गाड़ी को सही रास्ते पर ले जाने लगा. आखिरकार समझदारी से गैंडे से छुटकारा मिला.