Condom Price Hike: भैया कंडोम दीजिए, सामने से आएगा जवाब– दाम बढ़ गए हैं
Condom Price Hike: यदि आप दवा की दुकान पर जाएं और कंडोम मांगे और सामने से जवाब आए कि दाम बढ़ गया है तो आपके दिमाग में क्या आएगा? जी हां ऐसा ही हुआ है भारत के पड़ोसी देश चीन में. दरअसल, चीन में 1 जनवरी से गर्भनिरोधक उत्पादों पर 13% सेल टैक्स लगा दिया गया है. वहीं, चाइल्डकेयर सेवाओं को कर से छूट दी गई है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जन्म दर बढ़ाने के प्रयास में यह कदम उठा रही है. पिछले साल घोषित टैक्स सिस्टम सुधार के तहत 1994 से लागू कई छूट हटाई गई हैं, जब चीन में एक-बच्चा नीति लागू थी.
इसके तहत शादी से जुड़ी सेवाओं और बुजुर्गों की देखभाल को भी वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) से छूट दी गई है. यह कदम पैरेंटल लीव बढ़ाने और नकद सहायता देने जैसे व्यापक प्रयासों का हिस्सा है. तेजी से बुजुर्ग होती आबादी और सुस्त अर्थव्यवस्था के बीच बीजिंग युवाओं को शादी और बच्चों के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रहा है.
चीन की आबादी लगातार तीसरे साल घटी
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन की आबादी लगातार तीसरे साल घटी है. वर्ष 2024 में केवल 95.4 लाख बच्चों का जन्म हुआ, जो एक दशक पहले के मुकाबले लगभग आधा है. उस समय चीन ने बच्चों की संख्या को लेकर सख्त नियमों में ढील देना शुरू किया था, लेकिन इसके बावजूद जन्म दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
स्वास्थ्य जोखिमों को लेकर चिंता बढ़ा दी है फैसले ने
कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां और उपकरणों सहित गर्भनिरोधकों पर टैक्स लगाने के फैसले ने अनचाहे गर्भ, एचआईवी मामलों और स्वास्थ्य जोखिमों को लेकर चिंता बढ़ा दी है. इस कदम पर सोशल मीडिया में मजाक भी उड़ाया जा रहा है. कई लोगों का कहना है कि महंगे कंडोम से नहीं, बल्कि ठोस आर्थिक और सामाजिक समर्थन से ही लोग बच्चे पैदा करने का फैसला करेंगे.
चीन में बच्चे पालना बेहद महंगा
कीमत बढ़ने से पहले एक रिटेलर द्वारा स्टॉक करने की सलाह देने पर एक सोशल मीडिया यूजर ने मजाक किया–अब जिंदगी भर के कंडोम खरीद लूंगा. एक अन्य ने लिखा कि लोग कंडोम की कीमत और बच्चे को पालने की लागत में फर्क समझते हैं. 2024 की युआवा रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बच्चे पालना बेहद महंगा है, जहां स्कूल फीस और काम-परिवार संतुलन बड़ी चुनौती है.
