Friday, January 16, 2026
Latest NewsWorldबड़ी खबर

Island sale : स्कॉटलैंड में 80 साल बाद पहली बार बिक रहा है यह द्वीप, जानें कीमत और खासियत


Island sale : स्कॉटलैंड के पास एक पूरा द्वीप बिकाऊ है, जिसकी कीमत 5.5 मिलियन पाउंड (लगभग 74.8 करोड़ रुपये) रखी गई है. इस द्वीप का नाम शूना आइलैंड (Shuna Island) है, जो स्कॉटलैंड के पश्चिमी तट के पास स्थित है. यह द्वीप करीब 80 साल बाद पहली बार बिक रहा है. इसे दो बड़ी प्रॉपर्टी कंपनियों (नाइट फ्रैंक और सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी) के जरिए बेचा जा रहा है. नाइट फ्रैंक की एडिनबर्ग ऑफिस के पार्टनर टॉम स्टीवर्ट-मूर ने CNN को बताया कि हर साल कुछ स्कॉटिश द्वीप बिकते हैं, लेकिन शूना द्वीप अपने 1,100 एकड़ के बड़े क्षेत्र की वजह से खास है. उन्होंने कहा, “यह बाकी सब द्वीपों से बड़ा और अलग लगता है.”

स्कॉटलैंड में अमीर लोगों के लिए कई छोटे-छोटे प्राइवेट द्वीप हैं, जो एकांत में रहने की जगह हैं. लेकिन इनमें से ज्यादातर जगहों तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है. हालांकि शूना द्वीप के साथ ऐसा नहीं है. टॉम स्टीवर्ट-मूर के मुताबिक, यह द्वीप बाकी द्वीपों की तुलना में आसानी से पहुंचने लायक है. उन्होंने बताया कि ग्लासगो एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से सिर्फ 30 मिनट में शूना द्वीप पहुंचा जा सकता है.

स्टीवर्ट-मूर ने कहा, “यहां पहुंचना बहुत आसान है, और यही इसकी सबसे खास बात है.”

इस समय इस द्वीप पर कुल आठ रिहायशी मकान हैं, जिनमें से सात मकान छुट्टियों में किराए पर दिए जाते हैं. यहां एक पुराना किला भी है, जिसे 20वीं सदी की शुरुआत में न्यूजीलैंड के सैनिक और साहसी जॉर्ज बकली ने बनवाया था, जो इस द्वीप के पहले मालिकों में से थे. स्टीवर्ट-मूर ने कहा, “किले की जगह वाकई कमाल की है.”

उन्होंने आगे कहा, “यहां का नजारा देखने लायक है.” साथ ही बताया कि नए मालिक चाहें तो इस किले को दोबारा बनवाकर एक बड़ा घर बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए पहले अनुमति (प्लानिंग परमिशन) लेनी होगी.

स्टीवर्ट-मूर ने बताया कि इस द्वीप पर प्राकृतिक जंगल, चराई की जमीन और हरियाली से भरे खुले मैदान हैं. इसके अलावा यहां पथरीले किनारे और रेत वाले सुंदर समुद्र तट भी हैं. द्वीप पर कई पहाड़ियां भी हैं, जहां से चारों तरफ का शानदार नज़ारा दिखाई देता है. संभावित खरीदारों को लेकर स्टीवर्ट-मूर ने दो मुख्य समूह बताए…

  1. एक वो लोग जो इसे एक खास निजी संपत्ति (ट्रॉफी असेट) की तरह देख रहे हैं, जहां वे शांति और एकांत में समय बिता सकें.
  2. और दूसरे वो लोग जो इसमें हॉलिडे होम, ईको-टूरिज़्म या स्पोर्ट्स रिट्रीट जैसी चीजों का व्यापारिक मौका देख रहे हैं.

स्टीवर्ट-मूर ने बताया कि शूना आइलैंड को बिक्री के लिए रखे अभी दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं, और तब से ही दुनियाभर से कई लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.