Friday, February 7, 2025
Latest Newsधर्म-कर्म

Maa Saraswati ki Aarti : ऐसे करें सरस्वती मां की आरती

Basant Panchami Shubh Muhurt : इस साल सरस्वती पूजा के दिन बहुत से शुभ योग बनते नजर आ रहे हैं जो विद्यार्थियों, साधकों, भक्तों और ज्ञान चाहने वालों के लिए बहुत ही शुभ बताया जा रहा है. इस दिन सिद्ध नाम शुभ योग है जो देवी सरस्वती के उपासकों को सिद्धि और मनोवांछित फल प्रदान करता है. यही नहीं सरस्वती पूजा के दिन रवि नामक योग भी इस बार बन रहा है, जो सभी अशुभ योगों के प्रभाव को दूर करने वाला बताया जा रहा है. इन सबके साथ ही सरस्वती पूजा के दिन एक और अच्छी बात इस बार यह होगी कि बसंत पंचमी के एक दिन पहले बुद्धि कारक बुध ग्रह अपने मार्ग में होगा. इसके साथ ही शुभ बुद्धादित्य योग भी प्रभाव में रहेगा.

आइए करें मां सरस्वती की आरती

सरस्वती आरती
सरस्वती नमस्तुभ्यं
वरदे कामरूपिणी
विद्यारम्भं करिष्यामि
सिद्धिर्भवतु मे सदा

मां शारदे कहां तू
वीणा बजा रही है
किस मंजु ज्ञान से तू
जग को लुभा रही है

किस भाव में भवानी
तू मग्न हो रही है
विनती नहीं हमारी
क्यों मां तू सुन रही है
हम दीन बाल कब से
विनती सुना रहे हैं
चरणों में तेरे माता
हम सर झुका रहे हैं
हम सर झुका रहे हैं
मां शारदे कहां तू
वीणा बजा रही है
किस मंजु ज्ञान से तू
जग को लुभा रही है

अज्ञान तुम हमारा
मां शीघ्र दूर कर दो
द्रुत ज्ञान शुभ्र हम में
मां शारदे तू भर दे
बालक सभी जगत के
सूत मात हैं तुम्हारे
प्राणों से प्रिय है हम
तेरे पुत्र सब दुलारे
तेरे पुत्र सब दुलारे
मां शारदे कहां तू

हमको दयामयी तू
ले गोद में पढ़ाओ
अमृत जगत का हमको
मां शारदे पिलाओ
मातेश्वरी तू सुन ले
सुंदर विनय हमारी
करके दया तू हर ले
बाधा जगत की सारी
बाधा जगत की सारी
मां शारदे कहां तू
वीणा बजा रही हैं
किस मंजु ज्ञान से तू
जग को लुभा रही है
मां शारदे कहां तू
वीणा बजा रही है
किस मंजु ज्ञान से तू
जग को लुभा रही है