Friday, February 7, 2025
Latest Newsधर्म-कर्म

वैवाहिक जीवन में शांति के लिए अपनाएं ये उपाय

विवाह के बाद जीवन में उतार चढ़ाव आना अमूमन देखा गया है. कई बार ऐसा देखा गया है कि पति और पत्नी के आपसी तालमेल से जिंदगी खुशियों से भर जाती है लेकिन कई बार इसके विपरीत परिस्थति से दंपती को गुजरना पड़ता है. यदि आपके जीवन में भी शादी के बाद परेशानियों का दौर जारी है तो हम इसके लिए आज कुछ उपाय बताते हैं.

क्यों आती है वैवाहिक जीवन में समस्या
-जब विवाह के बाद पति- पत्नी के विचारों में तालमेल नहीं बैठता है तो परेशानी आने लगती है.

  • जब पति-पत्नी की राशियों में मित्रता न हो तो ऐसी समस्या हो जाती है.
  • पति के विचार और पत्नी के विचार मेल नहीं खाते तो समस्या से रू-ब-रू होना पड़ता है.
  • अगर ग्रहों में शत्रुता हो तो रोज वाद विवाद होता रहता है.

उपाय

  • ऐसी दशा में पति पत्नी को नियमित रूप से शिव जी की उपासना करनी चाहिए.
  • हर सोमवार को सफ़ेद वस्तुओं का दान करना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. lokjanya.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें.)

नोट: ज्यादा जानकारी के लिए humdingersky.com पर जाएं. यहां आपको हर समस्या का सामाधान मिल सकता है.