Wednesday, November 6, 2024
Latest Newsएंटरटेनमेंटबड़ी खबर

Hina Khan Maldives Vacation : समंदर किनारे कैट वॉक करती हिना खान

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर करने वाली हिना खान (hina khan ) का नाम शायद ही किसी पहचान का मोहताज हो. जी हां…हिना खान के इतने ज्यादा फैंस हैं कि इनके हर सोशल मीडिया पोस्ट (hina khan Maldives Vacation photos) पर लाखों लाइक्स आते हैं. यदि आप सोच रहे हैं कि हम हिना खान की बात क्यों कर रहे हैं तो आइए आपको आगे की बात बताते हैं. दरअसल एक्ट्रेस हिना खान ने एक लेटेस्ट वीडियो ( videos) सोशल साझा किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.

एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव (hina khan maldives vacation) हैं. जहां वह वेकेशन का एंजॉय करने में बिजी हैं. इस वेकेशन पर हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल और उनके परिवार के साथ हैं. हिना ने रिजॉर्ट से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है,जिसमें वह बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आ रहीं हैं.

hina khan in maldives : instagram pic

वीडियो की बात करें तो इसमें हिना समंदर के बीच बने रिजॉर्ट के बाहर कभी कैट वॉक करती तो कभी आराम फरमाती नजर आ रही है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में बहुत ही प्यारा सांग बज रहा है. यह सांग आजकल सबकी जुबान पर है. जी हां…बैकग्राउंड में श्रीलंकाई सिंगर योहानी का गाना ‘मानिके मगे हिते’ सॉन्ग बज रहा है. इसी गाने पर हिना इतराती दिख रही हैं. मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप में हिना अपने चाहने वालों का दिल जीत रहीं हैं.

मालदीव (hina khan in maldives) वेकेशन में एक्ट्रेस इंनज्वाय तो कर ही रहीं हैं साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह इस वेकेशन के हर मूवमेंट (hina khan photos, videos) को कैमरे में कैद कर रहीं हैं. कैमरे में कैद इन वीडियो और तसवीरों वो वह अपने फैंस के साथ साझा कर रही हैं.