Wednesday, January 22, 2025
Latest Newsकविताएं

एक दिन इंकलाब आएगा…

तोड़ दो मन के बंधन,खोल दो गांठें
चुनौतीयों से लड़ो, हार से न घबराओ
खुद पर करो भरोसा,सर रखो ऊँचा
एक दिन देखना, इंकलाब आएगा…

मन में बांधों संकल्प, कर लो निश्चय
लक्ष्य से न डिगो, बस बढ़ते ही चलो
जोश से लबरेज,हर मुश्किल करो पार
एक दिन देखना, इंकलाब आएगा…

आग जलाये रखो, संकल्प साधो
साहस से लड़ो, विजय है निश्चित
डर को भगाओ, बन जाओ निडर
एक दिन देखना, इंकलाब आएगा…

             🌺शिवपूजन 🌺