Wednesday, October 9, 2024
Latest Newsधर्म-कर्मबड़ी खबर

Holi 2021 Date: 499 साल बाद होली पर पड़ रहा दुर्लभ योग, जानें होलिका दहन व होली की तिथि व शुभ मुहूर्त

Holi 2021 Date, Durlabh Yoga On Holi, Holi 2021 Kab Hai, Holi 2021, Holika Dahan Time, Holashtak 2021 Date: हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल होली 29 मार्च को पड रहा है. होली का त्योहार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. इस दिन ध्रुव योग का भी निर्माण हो रहा है. यही नहीं 499 साल बाद, इस होली में एक विशेष दुलर्भ योग भी नजर आ रहा है जो इससे पहले 03 मार्च, सन् 1521 को पड़ा था. आइए आपको बताते हैं इस बार क्या है होलाकाष्टक के शुरूआत और अंत का समय, होलिका दहन तिथि, होली की तिथि, शुभ मुहूर्त व क्या है इस बार के दुर्लभ योग के बारे में….

होली पर दुलर्भ योग (Durlabh Yoga On Holi) : यहां चर्चा कर दें कि 29 मार्च को होली में चंद्रमा, कन्या राशि में विराजमान रहेंगे. जबकि, गुरु और शनि ग्रह अपनी ही राशियों में नजर आएंगे. इससे पहले इन दोनों ग्रहों का ऐसा संयोग 3 मार्च, सन् 1521 में बनाता नजर आया था. जिसे बीते पूरे 499 साल, इस साल होली में यह योग पड रहा है. पंडित बताते हैं कि गुरु की धनु जबकि, शनि की राशि मकर है. इसके अलावा दशकों बाद होली पर सूर्य, ब्रह्मा और अर्यमा की साक्षी भी रहेगी. जो दूसरा दुर्लभ योग इस साल है.

क्या है होलाष्टक (Holashtak Kab Hai) :
हिंदू धर्म की मानें तो होली से 8 दिन पहले होलाष्टक लग जाता है. जिस दौरान कोई भी शुभ कार्य लोग नहीं करते हैं. यही कारण है कि शादी, गृह प्रवेश समेत अन्य मांगलिक कार्य इस दौरान लोग करने से बचते हैं.

होलाष्टक तिथि (Holashtak Date) : होलाष्टक आरंभ 22 मार्च से शुरू होगा जो 28 मार्च तक रहेगा. होलिका दहन तिथि (Holika Dahan Muhurat) : होलकि दहन रविवार, 28 मार्च 2021 को होगा.

होलिका दहन मुहूर्त: 18 बजकर 37 मिनट से 20 बजकर 56 मिनट तक
कुल अवधि: 02 घंटे 20 मिनट की

होली की तिथि और शुभ मुहूर्त : पूर्णिमा तिथि मार्च 28, 2021 को 03:27 बजे प्रारंभ होगी और मार्च 29, 2021 को 00:17 बजे पूर्णिमा तिथि समाप्त हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *