Saturday, September 14, 2024
Latest Newsबड़ी खबरलाइफ स्टाइल

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और नाम-पता बदलने का जानें ये आसान तरीका

Aadhar Card: यदि आपका मोबाइल नंबर बदल गया है और आप अपने आधार नंबर में इसे अपडेट कराने के लिए परेशान हैं तो आगे की खबर आपके काम की है. आपको बता दें कि आधार कार्ड में नाम, फोटो, पता और मोबाइल नंबर भी अंकित होता है. क्योंकि, लोगों के लिए अपने मोबाइल फोन नंबर बदलना या एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने की प्रक्रिया देखी जाती है. इसके परिणामस्वरूप पता बदल जाता है और आधार की जानकारी को अपडेट करना जरूरी होता है. आइए आज आपको आसान तरीके से बताते हैं कि आप आधार कार्ड पर अपनी जानकारी कैसे अपडेट कर सकते हैं.
आधार कार्ड में नाम, पता सहित जरूरी बातें ऐसे करें अपडेट

-सबसे पहले अपने कंप्‍यूटर पर www.uidai.gov.in ओपन कर लें.

-‘माई आधार’ टैब के तहत ‘अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा ऑनलाइन’ पर क्लिक करने का काम करें.

-आपकी स्क्रीन पर एक नया टैब खुला नजर आएगा. ‘आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक कर दें.

-आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने की जरूरत होगी. अब ओटीपी पर क्लिक कर दें.

-आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेज दिया जाएगा.

-आगे बढ़ने के लिए ओटीपी दर्ज करने की जरूरत होगी. यहां चर्चा कर दें कि आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त ओटीपी केवल 10 मिनट के लिए ही वैध है.

-इसके बाद ‘डेटा अपडेट करें’ पर क्लिक कर दें.

-अब उन ऑप्‍शंस का चुनाव करें जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं.

-आपको दस्तावेज भी अपलोड करने की जरूरत होगी. जैसे, नाम के मामले में, आपको पहचान के प्रमाण जैसे पैन, पासपोर्ट, आदि की स्कैन की हुई प्रति सब्‍मिट करने की जरूरत होगी. जन्म तिथि के मामले में, जन्म तिथि की स्कैन की गई प्रति की जरूरत होगी. पासपोर्ट, पैन, जन्म प्रमाण पत्र आप दे सकते हैं. एक बार दस्तावेज़ अपलोड हो जाने और सही विवरण दर्ज करने के बाद, आपको भुगतान करने के लिए रिमाइंड कराया जाएगा.

-भुगतान हो जाने के बाद, एक URN सामने नजर आएगा. आप अपनी पावती प्रति भी डाउनलोड करने में सक्षम हैं.

आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर बदलने का तरीका

-नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर खुद पहुंचे.

-आधार अपडेट/सुधार फॉर्म भर दें.

-आधार कार्यकारी को फॉर्म दें.

-सेवा के लिए INR 30 शुल्क का भुगतान करने का काम करें.

-आपको यूआरएन युक्त एक पावती पर्ची दी जाएगी.

-स्‍टेटस चेक करने के लिए भी यूआरएन प्रयोग योग्य हो जाता है.

-मोबाइल नंबर आधार के डेटाबेस में 3 महीने के भीतर आपके द्वारा आवेदन की गई चीज अपडेट कर दी जाती है.