Monday, September 9, 2024
Latest Newsखेलबड़ी खबर

जयपुर एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ कि भड़क उठीं साक्षी धोनी? ऐसा था एमएस धोनी का रिएक्शन

जयपुर यानी पिंक सिटी (Jaipur) डेस्टिनेशन वेंडिग का हॉट स्पॉट बन चुका है. अब जयपुर में राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय की शादी (Praful Patel son wedding) होने जा रही है जिसमें शिरकत करने के लिए पॉलिटिक्स, क्रिकेट, फिल्म और उद्योग जगत की देश-विदेश की बड़ी और जानी मानी हस्तियां यहां पहुंच चुकी हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) पत्नी साक्षी (sakshi dhoni) और बेटी जीवा के साथ जयपुर में स्‍पॉट हुए. एयरपोर्ट पर धोनी की पत्नी साक्षी फैन्स की भीड़ को देखकर नाराज हो गईं. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को समझाया कि कोरोना चल रहा है, कृप्या डिस्टेंस मैंटेन करें…

इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान यानी कैप्‍टन कूल धोनी पूरा घटनाक्रम शांति से देखते रहे और होटल के लिए रवाना हो गये. वहीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी धोनी के साथ फ्लाइट से जयपुर पहुंचे. आपको बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल के बेटे प्रजय की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई प्रमुख राजनेता, उद्योगपति व अभिनेता शनिवार को जयपुर पहुंचे है.

इस शादी की बात करें तो ये एक फाइव स्‍टार होटल में हो रही है. शादी में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, सांसद संजय राउत व सुप्रिया सुले, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, उद्योगपति हिंदुजा बंधु, अनिल अग्रवाल, सुनील मित्तल शामिल हैं.

इन सबके अलावा बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान, शिल्पा शेट्टी, अनिल कपूर, जया बच्चन भी आई हैं.