Ration Card New Rules : राशन कार्ड नहीं होने वाला है रद्द ? इस फर्जी खबर से सावधान
Ration Card New Rules: आपका राशन कार्ड रद्द होने वाला है…शायद ऐसी खबर आपके पास स भी गुजरी होगी. ऐसी खबर कुछ मीडिया में चल रही थी जिसके फर्जी होने की बात पीआइबी के द्वारा की गई है. दरअसल खबर चल रही थी कि यदि आपके पास राशन कार्ड है और उचित मूल्य की दुकान से लगातार 3 माह तक राशन नहीं उठाते आ रहे हैं तो आपका राशन कार्ड रदद् कर दिया जाएगा.
इस खबर के वायरल होने के बाद पीआइबी ने इसका फैक्ट चेक किया. पीआइबी ने ट्वीट किया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं कि तीन महीने तक राशन नहीं लिए जाने की स्थिति में राशन कार्ड रद्द किया जा सकता है…#PIBFactCheck:- यह दावा फर्जी है…केंद्र सरकार ने ऐसे कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं….