Omicron in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन की एंट्री, जानें कहां मिला पहला मरीज
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है. जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में एक मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. आपको बता दें कि प्रदेश में ओमिक्रॉन का यह पहला मामला है.
इस सबंध में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के एक मरीज की पुष्टि हुई है. संयुक्त अरब अमीरात से लौटे बिलासपुर जिले के 52 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसका नमूना जिनोमिक सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजने का काम किया गया था.
आगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को जांच रिपोर्ट मिली है जिसमें छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन का यह पहला मामला है. छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार तक 10,10,513 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,93,932 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. प्रदेश में 2977 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,604 लोगों की मौत हुई है.