सलमान खान को सांप ने काटा, उसके बाद
बॉलीवुड के दबंग यानी अभिनेता सलमान खान को पड़ोसी रायगढ़ जिले में पनवेल के समीप उनके फार्म हाउस में एक सांप ने काट लिया.
राहत की बात यह रही कि सांप जहरीला नहीं था.
रिपोर्ट के अनुसार सांप ने शनिवार रात को सलमान के हाथ पर काट लिया.
अभिनेता सलमान खान को नवी मुंबई के कमोठे में स्थित एक अस्पताल ले जाया गया और रविवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई कि सलमान की हालत अब स्थिर है और वह मुंबई में वापस अपने घर आ गए हैं.
आपको बता दें कि सलमान ने सोमवार को अपना 56वां जन्मदिन मनाया था.