Friday, December 6, 2024
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

Wayanad Landslide: बिहार के रंजीत की अक्टूबर-नवंबर में होनी थी शादी, पैसा कमाने पहुंचा था लेकिन…

Wayanad landslide: केरल के वायनाड जिले में भीषण भूस्खलन के बाद मलबा अभी भी जमा है. इस मलबे में कई जिंदगियां दफन हैं. इससे जुड़ी कई खबरें आ रहीं हैं. एक खबर है कि मंगलवार को भीषण भूस्खलन की घटना के बाद से लापता 200 से अधिक लोगों में बिहार के रहने वाले रंजीत भी शामिल हैं. उसकी इस साल अक्टूबर-नवंबर में शादी होने वाली थी. इससे पहले वह कुछ पैसा कमाने के लिए यहां पहुंचा था, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. अब, रंजीत की तलाश में उसके चचेरे भाई यहां पहुंचे हैं और नम आंखों से सारा वाकया बता रहे हैं.

चचेरे भाई ने एक टीवी चैनल को बताया कि उनका चचेरा भाई भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में काम कर रहे बिहार के छह लोगों में से एक था. इनमें से दो ठीक हैं. एक महिला का शव बरामद हो चुका है. रंजीत समेत अन्य तीन लापता हैं. नम आंखों से रवि ने बताया कि उसने अपने चचेरे भाई को काम के लिए वायनाड न जाने की सलाह दी थी, ऐसा इसलिए क्योंकि वहां भारी बारिश हो रही थी.

Read Also : झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिये आकर आदिवासी महिलाओं से करते हैं शादी, सांसद निशिकांत दुबे का दावा

रवि ने रोते हुए कहा कि उसकी (रंजीत) शादी तय हो चुकी थी. अक्टूबर-नवंबर में उसकी शादी होनी थी. वह अपनी शादी से पहले कुछ पैसे कमाना चाहता था और इसलिए यहां आया था. उन्हें अपने चचेरे भाई की तलाश में केरल सरकार और स्थानीय लोगों से काफी मदद मिल रही है. यहां के लोगों ने मुझे खाने के लिए भोजन और रहने के लिए जगह दी. वे मेरी देखभाल कर रहे हैं. लेकिन, मुझे अभी तक नहीं पता कि रंजीत का क्या हुआ.