Friday, December 6, 2024
Latest Newsअन्य खबरबड़ी खबर

Ranchi News : निकलेगी बाल कावड़ यात्रा, शिव की भक्ति में लीन होंगे ये 100 बच्चे

Ranchi News : श्रावन का महीना चल रहा है. भक्त शिव को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ यात्रा निकाल रहे हैं. झारखंड की राजधानी रांची के श्री शिव बारात आयोजन केंद्रीय महासमिति पहाड़ी मंदिर (मुख्य द्वार) द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड स्थित श्री हरिओम मंदिर से बाल कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी.

यात्रा के मुख्य आयोजक राजू काठपाल एवं महासचिव जीतू अरोड़ा हैं. उन्होंने बताया कि 100 बच्चों ने इस बाल कांवड़ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. समिति द्वारा 3 अगस्त की शाम पांच बजे श्री हरिओम मंदिर के पास उन सभी बच्चों को गेरुआ वस्त्र,कांवड़, कलश, थैला इत्यादि सभी आवश्यक सामान उपलब्ध कराए गए.

4 अगस्त को सभी बाल कांवड़ बोल बम के नारे के साथ कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी चौक चौराहों, मेट्रो गली चौक, रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर स्थित महाकाल मंदिर में सुबह 8:30 बजे पहुंच कर पटना से मंगाए गए गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक करेंगे. जलाभिषेक करने के बाद बच्चों को समिति द्वारा नाश्ते के पैकेट दिए जाएंगे और उपहार स्वरूप खिलौने भी दिए जाएंगे.

Read Also : झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठिये आकर आदिवासी महिलाओं से करते हैं शादी, सांसद निशिकांत दुबे का दावा

इस कांवड़ यात्रा में श्री शिव पार्वती की सजीव झांकी आकर्षण का केंद्र होगी. श्री दुर्गा जागरण मंडली के सदस्य रास्ते भर भजन गायन कर बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे. वितरण कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष गुलशन मिड्ढा,नंद किशोर चंदेल,राजू काठपाल,जीतू अरोड़ा, नरेश मक्कड़ एवं पूर्व पार्षद प्रतिनिधि दिलीप गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे.