Saturday, September 14, 2024
Latest Newsएंटरटेनमेंट

मुश्किल में पूनम पांडे, अश्लील वीडियो शूट करना पड़ा महंगा

एक्ट्रेस पूनम पांडे पर मुश्किलों में पड गईं हैं. दरअसल उनके खिलाफ गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला विंग ने एफआईआर दर्ज कराने का काम किया है. पूनम पांडे पर गोवा के चापोली डैम पर अश्लील वीडियो शूट करने का आरोप लगाया गया है.  यही नहीं कैनाकोना पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसने पूनम पांडे का वीडियो शूट करने का काम किया था.

मामले को लेकर साउथ गोवा के एसपी पंकज कुमार सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई को जानकारी दी और कहा कि जल संसाधन विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर द्वारा की गई शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 294 के तहत अपराध दर्ज करने का काम पुलिस के द्वारा किया गया है.

आगे एसपी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की पुलिस जांच कर रही है और कार्यवाही के दौरान आगे और भी धाराएं जोड़ी जा सकती हैं. गोवा पुलिस जांच के दौरान एक्ट्रेस को तलब करेगी. गौर हो कि इससे पहले सितंबर में पूनम ने पति सैम बॉम्बे के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट करने के आरोप लगाए थे.

पूनम के अनुसार, वह शादी के बाद पति सैम के साथ गोवा पहुंची थीं, जहां पति ने उनके साथ होटल में मारपीट करने का काम किया था. इसके बाद उन्होंने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी. हालांकि, बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और अब सबकुछ ठीक हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *