Monday, September 9, 2024
अन्य खबर

Aadhaar/UIDAI : आधार कार्ड को लेकर हो रही है परेशानी, तो पाएं ऐसे छुटकारा

वर्तमान समय में आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट हो गया है. कई बार आपको परेशानी का सामना तब करना पडता है जब आप आधार के लिए अप्लाई तो कर देते हैं, लेकिन फिर भी कुछ कारण से आधार नहीं बन पाता है…. या फिर आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद इंतजार करना पडता है. यदि आपके पास भी आधार को लेकर किसी भी तरह की परेशानी है तो अब आप घर बैठे इसकी शिकायत कर सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं आखिर कैसे…हां… आप ऑपरेटर/इनरोलमेंट एजेंसी से जुड़ी शिकायतें भी दर्ज करा सकते हैं. बशर्ते आपके पास आधार इनरॉलमेंट ID होनी चाहिए. जानें तरीका….

ऐसे दर्ज करें शिकायत

1. पहले आप ऑफिशियल साइट www.uidai.gov.in पर जाएं

2. यहां आप ‘कॉन्टैक्ट एंड सपोर्ट’ टैब में ‘ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म’ में ‘फाइल ए कम्प्लेंट’ विकल्प पर क्लिक करें.

3. यहां आपको एक नया वेबपेज नजर आएगा.

4. इसमें आधार इनरॉलमेंट नंबर के साथ एक्नॉलेजमेंट स्लिप पर मौजूद तारीख और समय डालें.

5. अब आप यहां नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड शहर/गांव/कस्बा डालकर शिकायत का प्रकार और कैटेगरी सलेक्ट करें.

6. यहां आपको 150 शब्दों के अंदर अपनी शिकायत भी दर्ज करानी होगी.

7. इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और ‘सबमिट’ पर क्लिक करना होगा.

8. इसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और आपको एक कंप्लेंट आईडी प्राप्त होगा.

ऐसे चेक करें शिकायत का स्टेटस

1. स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं.

2. यहां फिर से ‘कॉन्टैक्ट एंड सपोर्ट’ टैब के ‘ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म’ में ‘चेक कम्प्लेंट स्टेटस’ पर क्लिक करने का काम करें.

3. पहले जनरेट हुई कंप्लेंट ID और कैप्चा कोड जो आपके पास मौजूद है उसे डालें.

4. इसके बाद आप ‘चेक स्टेटस’ पर क्लिक करें.

5. इतना करने के बाद आपको वेबसाइट पर आपकी शिकायत का स्टेटस नजर आएगा.

इस नंबर पर करें शिकायत : यदि आप AADHAAR से संबंधित कोई शिकायत फोन करके दर्ज करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 डायल करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *