Monday, October 13, 2025
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

Bihar Chunav 2025 : उपचुनाव में दो सीटों पर जीत के बाद आप को मिली संजीवनी, क्या बिहार चुनाव में केजरीवाल करेंगे कमाल

Bihar Chunav 2025 : आम आदमी पार्टी ने सोमवार को उपचुनाव वाली पांच सीटों में से दो पर जीत हासिल करके शानदार प्रदर्शन किया. पार्टी ने पंजाब और गुजरात में एक-एक विधानसभा सीट जीती. दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी  के हाथों मिली करारी हार के कुछ महीने बाद यह पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इसके बाद आप इस साल होने वाले बिहार चुनाव में कुछ बड़ा करने की तैयारी में जुट सकती है, जहां पार्टी ने अकेले दमपर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

विसावदर और लुधियाना पश्चिम सीट पर आप की हुई जीत

प्रभावशाली जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि गुजरात के लोग सत्तारूढ़ बीजेपी से तंग आ चुके हैं. उन्होंने पंजाब में विधानसभा उपचुनाव में आप के एक सांसद के जीतने के बाद इस बात की अटकलों को भी खत्म कर दिया कि क्या वह राज्यसभा में शामिल होंगे. अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा, “मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं. पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति तय करेगी कि कौन राज्यसभा जाएगा.” आम आदमी पार्टी (आप) ने विसावदर (गुजरात) और लुधियाना पश्चिम (पंजाब) विधानसभा सीटें जीतीं.

केजरीवाल ने कहा, “फरवरी के चुनावों में हमने विसावदर सीट जीती थी, लेकिन हमारे विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए, लेकिन आज हमने दोनों सीटें (लुधियाना पश्चिम सहित) दोगुने अंतर से जीती हैं. हमने लुधियाना पश्चिम भी जीता है और यह दर्शाता है कि लोग हमारे काम से खुश हैं. ऐसा कहा जाता है कि उपचुनाव हमेशा सत्ताधारी पार्टी ही जीतती है, लेकिन गुजरात में बीजेपी सत्ता में है और प्रशासन और मशीनरी पर भी उसकी पकड़ है. इसके बावजूद अगर लोगों ने हमें वोट दिया और हम दोगुने अंतर से जीते, तो यह दर्शाता है कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं.”

बिहार चुनाव अकेले लड़ेगी आप

इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है. दिल्ली की सत्ता से हटने के बाद अब पार्टी पूरे देश में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. बिहार में आप इंडिया गठबंधन और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से मुकाबला करेगी.