School Reopen Latest Updates : 15 अक्तूबर से खुल जाएंगे स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जान लें ये बात
15 अक्तूबर से स्कूलों को क्रमिक तरीके से खोलने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को दिशा-निर्देश जारी किया. इसके मुताबिक तीन सप्ताह तक बच्चों का कोई मूल्यांकन नहीं होगा. स्कूलों को छात्रों के मेंटल हेल्थ और इमोशनल सेफ्टी पर भी ध्यान देना होगा.
परिसर को पूरी तरह साफ-सुथरा व संक्रमणमुक्त रखना होगा. इमरजेंसी केयर टीम बनानी होगी. माता-पिता की लिखित सहमति से ही बच्चों को स्कूल बुलाया जायेगा. छात्र चाहें, तो स्कूल आने के बजाय ऑनलाइन कक्षाएं ही कर सकते हैं. कोरोना की स्थानीय स्थिति को देखते हुए राज्य अलग से मानक तैयार कर सकते हैं.
सरकार द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक स्कूल स्वयं भी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बना सकते हैं. कोरोना महामारी के कारण 16 मार्च से देश भर के स्कूल बंद हैं.
केंद्र का दिशा-निर्देश : 15 से स्कूल खोलने का सुझाव
-स्कूल जाना अनिवार्य नहीं, ऑनलाइन क्लासेज का भी विकल्प
-स्कूल जाने के लिए अभिभावकों की लिखित अनुमति जरूरी
-परिसर, फर्नीचर, स्टेशनरी, पानी, शौचालयों का संक्रमणमुक्त जरूरी
-सिटिंग प्लान में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान, अलग-अलग टाइम टेबल
-स्कूल में डॉक्टर या नर्स या अटेंडेंट फुल टाइम मौजूद होना चाहिए
-छात्र, शिक्षक के हेल्थ स्टेटस को अपडेट करना जरूरी