Saturday, September 14, 2024
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

जानें सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को क्यों घुमाया फोन

देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले बढ रहे हैं. इस बीच सबके मन में सवाल उठ रहा है कि क्या एक बार और प्रदेश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल-कॉलेज बंद होंगे. इन सवालों के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और रायपुर जैसे कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण यानी COVID19 मामले बढ़ रहे हैं. चूंकि ओडिशा में हमारे जीनोम अनुक्रमण केंद्र में #Omicron के लिए कई नमूने भेजे गए हैं, इसमें कुछ समय लग रहा है. घबराने की जरूरत नहीं, राज्य सरकार ने किए सारे इंतजाम.

इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रविवार सुबह फोन कर उनसे राज्य में कोरोना की स्थिति के संबंध में जानकारी ली. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में जानकारी दी है. सोनिया गांधी ने बघेल को फोन कर उनसे छत्तीसगढ़ में कोविड-19 की तीसरी लहर से बचने की तैयारियों संबंधी जानकारी लेने का काम किया.

बातचीत के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि बघेल ने कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को बताया कि राज्य में संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो, शनिवार को छत्तीसगढ़ में संक्रमण की दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में शनिवार को संक्रमण के 279 नए मामले पाए गए. राज्य में 1,017 संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में अब तक 10,08,466 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,93,848 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. सूबे में वायरस से संक्रमित 13,601 लोगों की मौत हुई है.