Monday, September 9, 2024
Latest Newsएंटरटेनमेंटबड़ी खबर

अब मजा आएगा बीडू! ढिंचैक पूजा का नया गाना आ रहा है धूम मचाने

इंटरनेट सनसनी और गायिका ढिंचैक पूजा एक नये के साथ बैक कर रहीं हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. आपको बता दें कि ढिंचैक पूजा अपने प्रशंसकों के बीच सेल्फी मैंने ले ली आज, गाड़ी मेरी दो सीटर, दिलो का शूटर, और ऐसे कई अन्य गानों के लिए काफी प्रसिद्ध है.

इस बार वह अपने फैन्स के लिए एक और गाना लेकर आ रहीं है. ढिंचैक पूजा ने ट्विटर पर अपने अगले गाने का ऐलान किया है और कहा है कि मैं आ रहीं हूं नये गाने ‘आई एम ए बाइकर’ के साथ…अपने अगले गाने को लेकर उन्होंने कहा है कि मैं इस गाने के साथ 15 जनवरी को आ रही हूं…यानी ढिंचैक का नया गाना मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी 2022 के मौके पर हिट होने जा रहा है.

इधर ढिंचैक पूजा के ऐलान के बाद गाने को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ सी आ गई है. आइए देखते हैं लोग गाने को लेकर क्या कह रहे हैं.