Wednesday, October 9, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

Paytm LPG Gas Booking Offer: रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग पर ऐसे आपको मिलेगा 2700 रुपये तक का कैशबैक

आज हम आपको रसोई गैस सिलेंडर को बुक करने पर मिलने वाले एक शानदार ऑफर के बारे में जानकारी देते हैं. इसके जरिए आप एक अच्छा लाभ ले सकते हैं. ऑफर के अंतर्गत यदि आप पेटीएम के जरिए अपने रसोई गैस सिलेंडर को बुक करने का काम करते हैं तो आपको 2700 रुपये तक का बंपर कैशबैक (LPG Gas Booking Offer Paytm)मिल सकता है. हालांकि इस ऑफर के साथ आपको कई दूसरे फायदे भी कंपनी देगी.

कई पेटीएम उपयोगकर्ता इसका लाभ ले भी रहे हैं. आइए जानते हैं पेटीएम के इस खास 3 Pay Cashback ऑफर के बारे में और कैसे आप इसका लाभ लेने में सक्षम हैं. ये बताते हैं. दरअसल यदि आप पेटीएम ऐप से अपने एलपीजी गैस सिलेंडर को बुक करते हैं, तो आपको 2700 रुपये तक के ऑफर कंपनी की ओर से मिल सकता है. इसमें आपको कैशबैक के साथ साथ कई शानदार ऑफर्स और इनाम भी कंपनी की ओर से दिया जाएगा. पेटीएम के इस ऑफर का नाम 3 Pay Cashback रखा गया है.

इस ऑफर का लाभ नए यूजर्स उठा सकते हैं. यदि आप अपने रसोई गैस (LPG Gas Booking Offer Paytm) की बुकिंग लगातार तीन बार करते हैं, तो आपको तीन महीनों तक पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक कंपनी की ओर से दिया जाएगा. ऑफर पर मिलने वाला यह कैशबैक 10 से 900 रुपये के बीच में हो सकता है. हालांकि ऑफर के अंतर्गत कई तरह के नियम और शर्तों को कंपनी ने लागू किया है. यही नहीं आपको एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग पर निश्चित इनाम और 5 हजार तक के कैशबैक पॉइंट्स भी कंपनी की ओर से दिये जाएंगे.

आप इन ऑफर्स का इस्तेमाल दूसरे ब्रांड और गिफ्ट वाउचर्स के तौर पर करने में सक्षम हैं.