Sunday, November 3, 2024
Latest Newsटेक्नोलॉजीबड़ी खबर

Jio Offer: Jio ने चुपके से अपडेट किया ये सस्ता प्लान!

रिलायंस Jio ने चुपके से अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाया है. दरअसल कंपनी ने अपने 119 रुपये वाले प्री-पेड प्लान को अपडेट (Jio Offer) करने का काम किया है. इस अपडेट के बाद Jio के 119 रुपये वाले प्लान में 300 SMS की सुविधा आपको कंपनी देगी. इस प्लान की बात करें तो इसके साथ अब 14 दिनों की वैधता आपको मिलेगी. जियो के इस प्लान में प्रतिदिन आपको 1.5 जीबी डाटा मिलेगा.

एक नजर में ये प्‍लान (Jio Offer)
-रोज 1.5 जीबी हाई-स्पीड डाटा के साथ इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कंपनी आपको देगी.

-प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा के साथ आने वाला जियो का यह सबसे सस्ता प्लान है.

-इससे पहले इस प्लान की कीमत 98 रुपये कंपनी ने रखी थी, हालांकि पहले इसके साथ 28 दिनों की वैधता आपको मिलती थी. अब वैधता आधी यानी 14 दिन कर दी गई है.

यहां बता दें कि जियो ने इस प्लान के बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन वेब आर्काइव में इस प्लान को आप देख सकते हैं. जियो ने इसी महीने की शुरुआत में अपने प्लान महंगे करने का काम किया है. इसके बाद सभी प्लान की कीमत में करीब 20 फीसदी तक का इजाफा हुआ है जिससे ग्राहकों की जेब को झटका लगा है.