Wednesday, November 6, 2024
अन्य खबर

7th Pay Commission Latest Updates : दिवाली के पहले केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी ?

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Central Government Employees : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मोदी सरकार तोहफा दे सकती है. जी हां…दिवाली (diwali) से पहले मोदी सरकार तोहफा (DA Increased) देने का प्लान बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार वर्ष को बदलने का काम कर सकती हैं.

अगर ऐसा हुआ तो सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ((DA) में बढ़ोत्तरी होने के चांस है. यदि मोदी सरकार ऐसा करती है तो इसका लाभ 48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को होगा.

डीए पर असर : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोत्तरी होने के आसार नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सूचकांक के आधार पर ही डीए का कैलकुलेशन किया जाता है. अभी औद्योगिक मजदूरों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का बेस इयर 2001 है जिसे 2016 करने की तैयारी मोदी सरकार कर रही है.

कब मिलेगा लाभ :
केंद्रीय कर्मचारियों को हालांकि इसका लाभ तत्काल नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि डीए में सरकार ने जून 2021 तक के लिए रोक लगाने का काम किया है. इसके बाद भी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार वर्ष में बदलाव होने से भविष्य में इसका लाभ केंद्रीय कर्मचारियों को प्राप्त होगा. वर्तमान में 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता यानी डीए केंद्रीय कर्मचारियों को प्राप्त होता है.

फेस्टिवल एडवांस के बारे में जानें : इधर, मोदी सरकार 10,000 रुपये का स्पेशल फेस्टिवल एडवांस केंद्रीय कर्मचारियों को देने जा रही है जिसपर पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा. इसकी वापसी 10 आसान किस्तों में कर्मचारियों को करने की छूट दी गई है. वहीं, अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के एवज में कैश वाउचर भी कर्मचारियों को दिये जाएंगे. इसकी घोषणा केंद्र सरकार ने पिछले दिनों की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *