Thursday, September 12, 2024
Latest Newsबड़ी खबरलाइफ स्टाइल

काश के पौधे में औषधीय गुण

सफेद से बादल की तरह अगर दिखे तुम्हें खेतों में कुछ
तो समझ जाना कि मौसम के परिवर्तन का वक्त है

इन दिनों काश के फूल आपको नजर आज जाते होंगे. तो बता दें कि ये काश के फूल मौसम के परिवर्तन का संकेत हैं. घाटियों में लंबी घास पर खिले रूई जैसे काश के फूल लोगों को इन दिनों आकर्षित कर रहे हैं. आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि काश के पौधे में औषधीय गुण हैं. इसे पीसकर लगाने से स्किन एलर्जी दूर होती है. जड़ का काढ़ा वात व पित्त संबंधित बीमारी को दूर करने की क्षमता रखते हैं. देखें ये वीडियो