Wednesday, January 22, 2025
Latest Newsबड़ी खबरराजनीति

पश्चिम बंगाल ByPoll : ममता ने आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा को बनाया प्रत्याशी, बालीगंज से चुनाव लड़ेंगे बाबुल सुप्रियो

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए दो नाम की घोषणा की है. ये दो नाम हैं शत्रुघ्न सिन्हा और बाबुल सुप्रियो. जी हां…ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो को रविवार को तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी नामित किया.

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे कैंडिडेट होंगे.

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो बालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे. जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां-माटी- मानुष…आपको बता दें कि आसनसोल लोकसभा सीट से दो बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे सुप्रियो के पिछले साल पार्टी छोड़ने और टीएमसी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हुई थी.

वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी.