Madhya Pradesh by Election 2020 : बोले शिवराज- लोग कहते थे सूपड़ा साफ हो जाएगा लेकिन…
Madhya Pradesh by Election 2020 : मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सूबे की राजनीति गरम हो चुकी है. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. दोनों ही पार्टियों के नेता मतदाताओं को लुभाने में जुट गये हैं.
शुक्रवार को एक जनसभा में सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि आज मेरे दिल में आ रहा है कि मैं यहां बैठकर सिर झुकाकर मंदसौर और नीमच की जनता को प्रणाम कर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दूं…. चुनाव के समय लोग कहते थे कि मंदसौर और नीमच में सूपड़ा साफ हो जाएगा, तब आपने ऐसा साथ दिया कि मैं कभी नहीं भूलूंगा…
इस सभा की एक तसवीर भी सामने आयी है जिसमें शिवराज सिंह घुटने पर नजर आ रहे हैं और जनता से अशिर्वाद मांग रहे हैं. सभा में उन्होंने कहा कि एक मजबूत, सशक्त और जनहितैषी सरकार को बनाए रखने के लिए भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए… आपको बता दें कि उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को है जबकि मतों की गिनती 10 नवंबर को होगी.